केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, राजनीति छोड़ देने की कही बात

in #delhi2 years ago

image-10-29.jpg
नई दिल्ली. मौजूदा राजनीति व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मन की बात जुबान पर आई है. गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति ही छोड़ दूं. समाज में और भी काम हैं, जो बिना राजनीति के किए जा सकते हैं.।
गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत बदलाव हुआ है. बापू के समय में राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी, लेकिन अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है. हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है. क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है? ऐसा पहली बार नहीं है जब गडकरी ने ऐसा बयान दिया हो, मगर सोशल मीडिया पर इस बयान की चर्चा खूब हो रही है.विपक्ष के कई नेता उनके बयान को वायरल करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा आम यूजर्स भी गडकरी के इस बयान पर अपनी टिप्पणी कर रहे हैं.

Sort:  

एक एक कदम मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं, मंजिल बहुत करीब है, इसलिए खूब लाईक करें, कामेंट करें और खबरें लगाए।
अभी खुला आसमान हैं, जितना चाहे उतने सितारे अपने नाम कर लो, फिर कल ये मौका दोबारा मिले ना मिले।
🙏🙏👍👍🙏🙏