दिल्ली: मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे तक चली CBI की रेड, फोन और लैपटॉप भी जब्त

in #delhi2 years ago

Manish Sisodia CBI Raid: सीबीआई ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आधिकारिक आवास और सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 30 अन्य स्थानों पर छापे मारे.
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मध्य दिल्ली में स्थित आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को 14 घंटे तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी चली. रात करीब 10.30 बजे सीबीआई के अधिकारी उनके घर से अपने ऑफिस के लिए निकले. सिसोदिया का फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है. केंद्रीय एजेंसी ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत 17 अगस्त को दर्ज अपनी प्राथमिकी में 15 लोगों का नाम लिया है, जिनमें सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है.
CBI-Manish-Sisodia-Residence.jpg