रोहिणी जोन के स्कूलों में बुक बैंक की शुरुआत

in #delhi2 years ago

रोहिणी जोन के स्कूलों में बुक बैंक की शुरुआत
IMG-20220714-WA0072.jpg न्यूज दिल्ली , रोहिणी
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर जरूरतमंद बच्चों की किताबों की मांग की पूर्ति हो सके। इसके लिए दिल्ली नगर निगम रोहिणी जोन के डिप्टी कमिश्नर अंकिता मिश्रा ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत जोन के अंतर्गत आने वाले करीब 26 एमसीडी स्कूलों में एक सप्ताह में बुक बैंक की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए। इस बुक बैंक में पुरानी किताबें रखी जाएंगी। इसकी शुरुआत गुरुवार से की गई। रोहिणी जोन के सेक्टर 11-सी, निगम विद्यालय में पहली बुक बैंक की शुरुआत कर दी गई। निगम के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती चरण में पहले 26 स्कूलों को चिन्हित किए गए हैं, इसके बाद जोन के सभी 111 स्कूलों में बुक बैंक बनाने की तैयारी की जाएगी, जिससे कि रोहिणी जोन के अंतर्गत आने वाले उन जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाएगी जो कि महंगी किताबों को नहीं खरीद सकते है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के छात्र जब पास होकर अगली क्लास में में चले जाते हैं, तो वह अपनी पुरानी किताबों को रद्दी मानकर उसको बेच देते है। यही किताबें किसी जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए कितनी काम आती है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इसको लेकर अब जोन के सभी सरकारी स्कूलों में बुक बैंक खोले जा रहे हैं।इन बुक बैंकों में छात्र अपनी पुरानी किताबें जमा करवाएंगे।जो सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी।