कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि व पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

in #delhi2 years ago

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि व पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान।

नई दिल्ली ,नरेला
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद दिल्ली ने मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, नरेला में कारगिल युद्ध के दौरान वीर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि एवं उनके शौर्य और पराक्रम को याद करने हेतु कारगिल विजय दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एयर कमांडर, बालकृष्ण गांधी, सेवानिवृत्त इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश धरणीधर झा,सेना मेडल विजेता सूबेदार मेजर बलवान सिंह,पूर्व सैनिक सदाराम गुप्ता समेत कई सेना से रिटायर अधिकारी और सैनिक मौजूद रहे।
पूर्व सैनिक परिषद के महासचिव सार्जेंट राजेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए, पाकिस्तान के घुसपैठियां रूपी आर्मी को शिकस्त देते हुए कारगिल पर कब्जा किया था। आज का दिन विजय वीर और उत्साह से भरा हुआ दिन है। हालांकि इस दौरान हमारे कई वीर सैनिक शहादत को प्राप्त हुए, लेकिन किसी भी हालत में हम भारतवासियों को एक आंच तक नहीं आने दी। इस दिन को याद करते हुए आज हमारी संस्था ने कई पूर्व सैनिकों का सम्मान किया और उनकी वीर गाथाओं को यहां याद किया गया। जस्टिस धरणीधर झा ने अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए, उस वक्त के कारगिल युद्ध की कई घटनाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि वे सैनिकों व गुरुद्वारा प्रबंधक व सेवकों की राष्ट्र सेवा में समर्पित भावना को हृदय से नमन व करते है।
इस मौके पर डीएवी स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए, परफॉर्मेंस के आधार पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी बांटे गए। इस मौके पर डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल विमलेश झा व अनुपमा बिंद्रा स्कूल की अध्यापिका भी मौजूद है।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद के टीम सदस्य राजबीर राणा, प्रेम डबास, बीरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र दहिया, विनय कुमार दास, डी एन शर्मा, एम एस त्यागी, गुगन लाल डांगी, सुरेश चन्द भारद्वाज, अजय कुमार, नगेन्द्र प्रताप सिंह, सदा राम गुप्ता, सुशील कुमार, बलदेव सिंह, आर एस देशवाल, सत्यप्रकाश,बलवान मान, जगदीश राणा, अजय मान, सत्यवीर, आजाद राणा, ईश्वर सिंह, बोबला जी, बी एल सहरावत , बलबीर सिंह मान,राम कुमार सिंह राणा, टीम यूनिटी खेड़ा खुर्द के संरक्षक श्री दिलबीर मान,NECC के राष्ट्रीय महासचिव श्री रामकुमार व मलिक , फेडरेशन ऑफ नरेला सब सिटी के अध्यक्ष जोगेन्द्र दहिया, ड्रीम सोशल वेलफेयर संस्था की अध्यक्ष संगीता राजकुमार व अन्य काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजक सार्जेन्ट राजेन्द्र द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्रीय गान के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ । कार्यक्रम के दौरान जलपान की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी । सभी टीचर्स की प्रेरणा से स्कूली बच्चों का कार्यक्रम अत्यन्त सराहनीय रहा । बलिदानी कैप्टन अनुज नैय्यर की वीर माता श्रीमती मीना नैय्यर जी की तरफ से कैप्टन अनुज की स्मृति में उनके द्वारा लिखी पुस्तक स्कूल के प्रधानाचार्य को भेंट की गई ।
IMG-20220726-WA0079.jpg