ज्यादा ही भारत में लॉन्च होने OnePlus Nord Watch, जानिए क्यों है ये खास !

in #delhi2 years ago

Watch.jpg

OnePlus भारत में जल्दी अपनी स्मार्टवॉच (OnePlus) लॉन्च कर सकता है. वनप्लस की भारत में पहले से 13,999 रुपये की स्मार्टवॉच है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि OnePlus Nord Watch भी देश में जल्दी लॉन्च की जा सकती है.ये Nord स्मार्टवॉच लॉन्च पहले से कम कीमत में OnePlus उतार सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घड़ी की टेस्टिंग पर काम शुरू हो चुका है. ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus Nord को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर देखा गया है

स्मार्टवॉच का बाजार काफी बड़ा हो चुका है. चाइनीज से लेकर देसी कंपनियां तक इस बाजार में अपने प्रोडक्ट्स उतार रही हैं. एक से एक फीचर्स के साथ कम कीमत में ये स्मार्टवॉच मौजूद हैं. इसी बाजार में अब प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भी अपनी किस्मत आजमा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 2022 के तीसरे क्वार्टर में कंपनी इस वॉच को लॉन्च कर सकती है.क्या हो सकती है कीमत?अपकमिंग स्मार्टवॉच वनपल्स वॉच का ट्रिकल डाउन वर्जन हो सकता है. यह स्मार्टवॉच वनप्लस वॉच और वनप्लस बैंड के बाद कंपनी का तीसरा पहना जाने वाला गैजेट है. अपकमिंग नॉर्ड वॉच में 1.39 इंच की 2.5D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 1GB रैम और 4GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है. भारत में इस वॉच की कीमत 13,999 रुपए से नीचे रह सकती है.क्या हो सकते हैं फीचर्स?टेक्नोलॉजी की जानकारी सोशल मीडिया पर देने वाले टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक ये स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स से लैस हो सकती है. ये स्मार्टवॉच हर्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स से लैस होगी. इसकी स्क्रीन का साइज 1.39 इंच 2.5D AMOLED डिस्प्ले होगा.बैटरी की बात करें तो इसमें 402 mAh की पावरफुल बैटरी होगी. इसकी 1जीबी की रैम और 4जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ऑप्टिकल हर्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसी तकनीक से लैस किया है.

Sort:  

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें