दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में 22 जून से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

in #delhi2 years ago

दिल्ली सरकार राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में 22 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रही है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से संचालित इस दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के जरिए सरकार कम उम्र से ही खेल प्रतिभाओं को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की योजना पर काम कर रही है। सरकार कम उम्र में ट्रेनिंग देते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार दिल्ली को देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्पोर्ट्स अन्य स्कूल के लिए देश के हर हिस्से से ऐसी खेल प्रतिभाएं खोजेगी जो भविष्य में देश के लिए ओलम्पिक पदक जीतकर लाएंगे। ये स्कूल कक्षा 6 से 12वीं के लिए होगा और इस सत्र में स्कूल में कक्षा 6 से 9वीं तक के लिए एडमिशन लिए जाएंगे। यह को-एड स्कूल पूरी तरह से रेजिडेंशियल होगा और यहां छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे।

manishsisodia-1653944791.jpg