सुल्तानपुरी में नशे का पैसा न देने पर युवक की हत्या, अमन विहार में दहेज के कारण विवाहिता का मर्डर

in #delhi2 years ago

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी नशे का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई बार यही नशे की लत किसी बड़े अपराध का कारण भी बन जाता है. एक ऐसा ही ताजा मामला बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के सुल्तानपुरी से सामने आया है, जहां एक शख्स को नशे के लिए पैसा न देना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और एक परिवार ने अपने घर का एक चिराग खो दिया. (murdered in Sultanpuri for not giving drug money)दरअसल बुधवार देर शाम मामूली कहासुनी के दौरान एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया. युवक को गंभीर हालत में नजदीक के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वेल्डिंग का काम किया करता था. परिजनों की मानें तो अजय अपने घर के पास बैठा था तभी अचानक पड़ोस में ही रहने वाले एक लड़के ने अपने दो और दोस्तों के साथ मिल कर उससे नशे के लिए पैसे मांगे और पैसे न देने पर सभी ने अजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फिर वहां से भाग गए.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले तीनों नाबालिक है, जिन्हें राजपार्क थाना पुलिस ने पकड़ लिया है.IMG-20221002-WA0031.jpg