CM के दस्तखत के बिना आने वाली फाइलें लौटाई जाएंगी, LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र

in #delhi2 years ago

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री के दस्तखत के बिना एलजी दफ्तर में आने वाली फाइलों पर ऐतराज जताया है।

arvind_kejriwal_and_delhi_lg_vinai_kumar_saxena_1659960916.jpg

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री के दस्तखत के बिना एलजी दफ्तर में आने वाली फाइलों पर ऐतराज जताया है। अपनी चिट्टी में एलजी ने लिखा है कि बिना मुख्यमंत्री के दस्तखत के आने वाली फाइलें लौटाई जाएंगी।

दिल्ली के एलजी की ओर से सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा गया है, आपके कार्यालय द्वारा मेरे अनुमोदन/राय के लिए टिप्पणी के साथ प्रस्ताव भेजे गए हैं "मुख्यमंत्री ने इस तरह के प्रस्तावों को देखा और अनुमोदित किया है', इस तरह के कम्युनिकेशन की अत्यावश्यकता के आधार को बताए बिना.... यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि प्रस्तावों पर आपके द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए जाने चाहिए।''