DA Hike in MP: एमपी के सरकारी कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में 3% का इज़ाफा, 34% हुआ DA

in #delhi2 years ago

यह फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, उससे हम लागू कर रहे हैं।

शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा, लेकिन साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है। शुभकामनाएं!भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को सौगात दी है. सीएम ने आज शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) अगस्त माह से लागू होगा.DA में 3% की बढ़ोत्तरी: सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 34% करने का ऐलान किया है. वर्तमान में कर्मचारियों का DA 31% है, जिसमें 3% का इजाफा किया जा रहा है. तीन प्रतिशत के इज़ाफे के साथ महंगाई भत्ता 34% हो जायेगा. यह महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगाखबरसरकार पर आयेगा इतना भार: महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले से सरकार पर इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से लागू होगा जिसका सितंबर माह में भुगतान होगा