दिल्ली: तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड अटेम्प्ट, ब्लू लाइन बाधित

in #delhi2 years ago

IMG_20220901_111039.jpg

राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना तिलक नगर मेट्रो स्टेशन की है. आत्महत्या करने वाले शख्स के बारे में पड़ताल की जा रही है.

शख्स के सुसाइड अटेंप्ट के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच चलने वाली मेट्रो सर्विस लेट हो गई है.
ऐसा ही एक मामला इस साल 14 अप्रैल को सामने आया था, जब एक लड़की ने दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी थी. लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर घटना सुबह 7.28 बजे हुई थी. उस दिन जब सीआईएसएफ के जवान ने देखा था कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और कूदने की कोशिश कर रही है. तो जवानों ने लड़की को समझाने की कोशिश की थी. लेकिन लड़की बात मानने को राजी नहीं हुई.

सीआईएसएफ के जवान बातों में लड़की को उलझाए हुए थे दूसरी तरफ दीवार के नीचे बकायदा एक चादर लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए थे, ताकि लड़की अगर छलांग लगाती है और नीचे गिरती है तो चादर के सहारे बचाया जाए.