दिल्ली: नई शराब नीति से कारोबारियों का मुनाफा 1000% बढ़ा...जांच रिपोर्ट में खुलासा

in #delhi2 years ago

untitled_design_-_2022-08-25t150956.141-sixteen_nine.webpदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लगातार 'कट्टर इमानदार' बता रहे हैं, लेकिन उनकी चर्चित शराब पॉलिसी विवादों के घेरे में है. आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब नीति को जानबूझकर इस तरह से बनाया गया, ताकि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंच सके और वे ज्यादा लाभ कमा सकें.

दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में 2021-22 में मनीष सिसोदिया द्वारा लाई गई नई नीति के तहत शराब विक्रेताओं को रिटेल मार्जिन में 989% का इजाफा हुआ. शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी समेत जांच एजेंसियों द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि नई आबकारी नीति लाए जाने के बाद शराब कारोबारी लगभग हजार प्रतिशत का मुनाफा कमा रहे थे.

शराब कारोबारियों को फायदा, सरकार को नुकसान!

आज तक के हाथ जांच के ये दस्तावेज लगे हैं. इनके मुताबिक, पुरानी नीति के तहत शराब कारोबारी जितना कमाते थे, नई नीति में उससे लगभग 10 गुना अधिक मार्जिन ले रहे थे. दस्तावेजों के मुताबिक, कारोबारी RK ब्रांड की शराब की 750 ml बोतल में पुरानी नीति के तहत 33.35 रुपए का लाभ कमा रहे थे. वहीं, नई नीति के तहत इसी बोतल पर कारोबारियों को 363.27 रुपए का लाभ हो रहा था. यानी हर बोतल पर 330 रुपए ज्यादा. वहीं, नई नीति के तहत ग्राहक के लिए शराब की बोतल की कीमत 530 रुपए से बढ़कर 560 रुपए हो गई. untitled_design_-_2022-08-25t150956.141-sixteen_nine.webp