हिमाचल के सोलन में फंसे यात्री कई घंटों से रुका रोपवे

in #delhi2 years ago

हिमाचल के सोलन में जब यात्री मौसम का आनंद ले रहे थे तब अचानक से रोक वह बीच में ही रुक गया आपको बता दें रूपए की दो ट्रॉली बीच में रुक गई काफी प्रयास के बाद जब वह चालू नहीं हो पाई तो विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई और रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें यह घटना करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है उसके बाद जब विभाग के कर्मचारियों ने रेस्टो का काम शुरू किया तो 6 लोगों को सुख का पुरवा पारो पर उतारकर जमीनी स्थल पर ले आए और उसके बाद भी पांच व्यक्ति रूप में में फंसे रहे काफी घबराहट का माहौल बना रहा सैलानी काफी घबरा रहे थे जबकि छह लोगों को विभाग ने ठीक-ठाक से उनके परिजनों को मिलवा दिया है अचानक से लेकर आ रुक जाना अपने आप में सवालिया निशान खड़े करता है आखिरकार इस आदेश पर यह रूप में चलाया जा रहा है और अगर चलाया जा रहा है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी या किसी प्रकार की बीमा या दुर्घटना का जिम्मेदार आखिरकार कौन होगा क्या भारत सरकार या फिर रूपए को प्राइवेट चलाने वाले विभाग के अधिकारी फिलहाल 5 यात्री सुरक्षा पूर्वक निकाल लिए गए हैं उनको प्राथमिकता के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है ।। आपको बता दें अब तक की जानकारी के अनुसार सभी कार्य पूरा हो चुका है और सभी को शांतिपूर्वक सुरक्षा के मद्देनजर और ऊपर से बचाकर उनके परिजनों को अस्पताल में मिलने की इजाजत भी दे दी गई है साथी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि वह किसी गंभीर अवस्था में नहीं है बिल्कुल नॉर्मल है और उनको घर भेजा जा सकता है हिमाचल से मैं नरेंद्र कुमार एन ए न्यूज़ दिल्लीcable-car-at-timber-trail.jpg