नव श्री मानव धर्म रामलीला में दिखेगा टीवी कलाकारों का जलवा हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

in #delhi2 years ago

IMG-20220824-WA0020.jpgनव श्री मानव धर्म रामलीला समिति मॉडल टाउन ने 26 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक डेरावल नगर, मॉडल टाउन, नई दिल्ली में होने वाली अपनी आगामी रामलीला की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें रामलीला के आयोजक विकेश सेठी ने रामलीला के पात्रों को मीडिया से परिचित कराया। अंगद के रूप में मनोज तिवारी (संसद सदस्य), रावण के रूप में पुनीत इस्सर, विश्वामित्र के रूप में पंकज बेरी, सुरुपनाखा के रूप में पायल रोहतगी, राम के रूप में सिद्धांत इस्सर, हनुमान के रूप में वीर वीरेंद्र सिंह और सीता के रुप में कुमकुम नाटक फेम साक्षी सीता माता का रोल निभाएंगी इस अवसर पर अभिनेता और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित रामलीला का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। भगवान राम का जीवन आने वाली पीढ़ियों को वर्षों तक प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा है कि पूरे भारत देश में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन दिल्ली के मॉडल टाउन में होने वाली रामलीला भी अपने आप में खास महत्व रखती है इस बार सितारों से सजी इस रामलीला में वह अंगद का रोल निभा रहे हैं उन्हें काफी खुशी है कि वह इस रामलीला का हिस्सा है और वह अपने पूरी लगन के साथ इस रोल को निभाएंगे

IMG-20220824-WA0019.jpgवहीं बॉलीवुड अभिनेता पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर ने कहा, "इस रामलीला का हिस्सा बनना हमारा सौभाग्य है और पिता पुत्र के रूप में यह हमारा जीवन भर का अनुभव होगा लेकिन इस रामलीला में सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि पुनीत इस्सर जो कि रावण का रोल निभा रहे हैं हालांकि पहले भी वह धारावाहिक रामायण हो या नाटक हो उनमें बड़े-बड़े रोल निभा चुके हैं लेकिन इस रामलीला में वह रावण का रोल निभा रहे हैं लेकिन उनके पुत्र इसी रामलीला में राम का रोल निभा रहे हैं जहां पिता पुत्र आमने-सामने रामलीला में एक दूसरे के दुश्मन देखे जाएंगे

IMG_20220824_200419.jpgआयोजकों विकेश सेठी, अखिल सिंघल, बिन्नी गोयल ने कहा हैं कि 2022 पोस्ट कोविड महामारी की रामलीला की भव्य तरीके से घोषणा करते हुए खुशी हुई। इस बार की रामलीला अपने आप में एक अद्भुत और खास होगी क्योंकि इस बार बड़े बड़े सितारे इस रामलीला में रोल निभा रहे हैं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जी बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी जो कि बिग बॉस में काफी फेमस रही हैं कुमकुम भाग्य की साक्षी सीता का रोल निभा रही है रावण का रोल पुनीत इस्सर और उनके पुत्र सिद्धांत इस्सर राम का रोल निभा रहे हैं विश्वामित्र का रोल पंकज वेरी सुपरनखा का रोल अभिनेत्री पायल रोहतगी और हनुमान के रूप में वीर वीरेंद्र सिंह नजर आएंगे लेकिन इस बार भी को विकास आया है क्योंकि कोरोना चल रहा है इसलिए हमारी तरफ से तमाम इंतजाम रामलीला को लेकर किए गए हैं बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी साथ ही गेट पर सैनिटाइजर भी रखा होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा पिछले 2 सालों से हम लोग रामलीला का नाटक नहीं कर पा रहे थे लेकिन उन दौरान हमने रामलीला की जगह लोगों को खाना भोजन बांटा था काफी मदद की थी और इस बार भी रामलीला अपने एक अनूठे अंदाज में शुरू होगी और अद्भुत रामलीला इस बार मॉडल टाउन की होने वाली हैIMG_20220824_200411.jpg