स्मार्ट फोन के लिए बाप बेटा बने लूटेरे, 12 घंटे मे गिरफ्तार

in #delhi2 years ago

स्मार्ट फ़ोन खरीदने की चाहत ने दिल्ली के IMG-20220524-WA0017.jpgतीन लोगों को लुटेरा बना दिया..हैरानी ये कि इनमें से एक तो बाप-बेटा है..इन्होंने मिलकर लूटपाट भी की..लेकिन इनका जुर्म बामुश्किल 12 घंटे भी नहीं छिप सका..दरअसल, अशोक विहार में रहने वाले महेश नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे 3 लोग जबरन उसके घर में दाखिल हुए..और चाकू की नोंक पर लूटपाट की..परिवार के लोगों को डराने के लिए इन्हें एक शख्स को घायल भी किया..जिसके बाद घर में रखी सोने के कंगल और कैश और बाकी सामान लेकर फरार हो गये..क्योंकि, तीनों आरोपियों ने हेलमेट पहना हुआ था..और मास्क लगा रखा था..इसलिए पहचान पाना आसान नहीं था..लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने बाद जांच शुरू की..सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये..तो घर से कुछ दूरी पर आरोपी दिखाई दिये..पुलिस ने अपने मुखबिर एक्टिव किये तो पहचान होने में देर नहीं लगी..पता चला कि मुख्य आरोपी राजा है..जिसने इस जुर्म में अपने बेटे माइकल को भी शामिल किया..इसके अलावा एक दोस्त विपिन में जुर्म में भागीदार बना..जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया..इनके पास से लूटे गये सोने के कंगन, कैश और बाकी कीमती सामान बरामद कर लिया गया है..साथ ही खून सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है..आरोपियों ने खुलासा किया कि वो स्मार्ट फोन खरीदना चाहते थे..साथ ही पुराने कर्ज को चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था..