दिल्ली में बिना टिकट के करे इन स्थानों को सैर, फ्री में उठाए घूमने का लुफ्त।

in #delhi2 years ago

दिल्ली में बिना टिकट के करे इन स्थानों को सैर, फ्री में उठाए घूमने का लुफ्त। IMG-20220709-WA0058.jpgदिल्ली और एनसीआर में ऐसे बहुत से घूमने की जगाये है जहां आप अपने परिवार के साथ वक़्त बिता सकते है लेकिन वहा आपको टिकट लेनी होती है जिसके चार्ज बहुत होते है। लेकिन हम आपको 5 ऐसी जगाये बताएंगे जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिना किसी टिकट के घूम सकते है। यह खूबसूरत जगह भारत सरकार द्वारा बनाई गयी है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर के तहत आती है। इसका मैन म्यूजियम नई दिल्ली में जयपुर हाउस में है जिसकी स्थापना 29 मार्च 1954 में हुई थी। आपको बता दे की यहा 1700 कार्य हो रखे है जिसको 200 से ज्यादा कलाकार द्वारा किया गया है जैसे Thomas Daniell, Raja Ravi Verma, Abanindranath Tagore, Rabindranath टैगोर आदि।यह आर्ट गैलरी पूरे 12,000 वर्ग मीटर में बना हुआ है और दिल्ली की ब्रांच दुनिया के सबसे बड़े आधुनिक कला संग्रहालयों में से एक है। यह जगह एक पवित्र जगह है जो सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया (1238-1325 सीई) के नाम से जानी जाती है। इस जगह में हर शाम क़व्वाली आयोजित होती है जो भक्ति संगीत सत्र के रूप में गायी जाती है और इसी के लिए दरगाह पर हर हफ्ते हजारों तीर्थयात्री आते हैं।आपको बता दे की यह स्थान फिल्मो में भी दर्शाया गया है जहां “Arziyan” और “Kun Faya Kun” जैसे गानो की इस जगह शूटिंग की गयी थी।धी कॉलोनी साउथ दिल्ली की बड़ी लोकप्रिय जगह है जहां लोग शॉपिंग, खाने, घूमने आदि के लिए आते है। यह जगह 1940 में स्थापित हुई थी और इस जगह में बहुत विकास हुआ है। यहा पर बहुत सी बिल्डिंग है जहां ग्राफिटी की गयी है और लोग यहा हमेशा तस्वीरें खिंचवाते है। साथ ही यहा आस पास में बहुत सी जगह है जहां लोग घुमते है जैसे लोधी रोड का साईं बाबा मंदिर, नजफ खान का मकबरा, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जोरबाग मार्केट, खन्ना मार्केट आदि।इस जगह ज्यादातर लोग सुबह टहलने और साइकिलिंग करने के लिए आते है क्योकि वहा का वातावरण सुबह के समय बहुत शांत रहता है। यह सेंचुरी बहुत ही सूंदर है जो ज्यादा पक्षियों से प्रभावित है क्योकि यहा पर आपको 300 से ज्यादा पक्षी और विशेष रूप से जलपक्षी की प्रजातियां मिल सकती है जो की बहुत ही प्यारा दृश्य होता है। यह नोएडा, गौतम बौद्ध नगर जिला, दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य सीमा पर बना हुआ है जहां बहुत से लोग आते है और यहा अपने परिवार या दोस्ती के साथ समय बिताते है।यह जगह 1990, यमुना नदी पर 3.5 वर्ग किलोमीटर (1.4 वर्ग मील) के क्षेत्र को Wildlife Protection Act, 1972 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक यह बर्ड सेंचुरी बनाई गयी थी। यहा आपको बड़ी झील भी मिलेगी जो नदी को बांधकर बनाई गयी है और वहा आप शांति से उस दृश्य का आनंद ले सकते है ।

Sort:  

Maine aapki sari khabren like kar di aap bhi meri khabren like Karen