इन-बिल्ट ईयरबड्स वाला दुनिया का पहला रग्ड फोन, कीमत ₹13500; पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करेगा

in #delhi2 years ago

Ulefone अपने नए Rugged Smartphone के तौर पर Ulefone Armor 15 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रग्ड फोन है, जो इन-बिल्ट Earbuds के साथ आता है। जानें कीमत और फीचर्स के बारे में सबScreenshot_20220813-125724_Chrome.jpg
रग्ड स्मार्टफोन अपनी मजबूती के लिए जाने जाते हैं क्योंकि इन्हें किसी भी एक्सट्रीम कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Ulefone अपने नए रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर Ulefone Armor 15 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रग्ड फोन है, जो इन-बिल्ट Earbuds के साथ आता है। दरअसल, फोन की ऊपर हिस्से में ईयरबड्स रखने के लिए डेडिकेटेड स्पेस दिया गया है। इतना ही नहीं, फोन से आप पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकते हैं और ऊंचाई से गिरने पर भी फोन का कुछ नहीं बिगड़ता। कंपनी फिलहाल फोन को स्पेशल प्राइस पर बेच रही है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और बहुत कुछ मिलता है। स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है और इसमें 6600mAh बैटरी है जो स्मार्टफोन और इनबिल्ट ईयरबड्स दोनों को पावर देती है। चलिए डिटेल में बात करते हैं कीमत-फीचर्स के बारे में...
Ulefone Armor 15 की खासियत
यूलेफोन आर्मर 15 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्मार्टफोन इनबिल्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स के एक पेयर के साथ आता है। ईयरबड्स को फोन के टॉप पर रखा गया है। उपयोगकर्ता ईयरबड्स को इस्तेमाल करने के लिए हैंडसेट के ऊपर निकाल सकते हैं और कानों में डालते ही यह हैंडसेट से तुरंत जुड़ जाता है। ये बड्स ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करते हैं और अन्य गैजेट्स के साथ भी कम्पेटिबल हैं। ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी के अनुसार, अकेले ईयरबड्स में 5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि इसमें कुल 505 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।