नूपुर शर्मा के समर्थन मे जे एन यु छात्रों का प्रदर्शन

in #delhi2 years ago

IMG-20220616-WA0009.jpgनूपुर शर्मा के समर्थन मे जे एन यु छात्रों का प्रदर्शन
नूपुर शर्मा के समर्थन मे छात्रों ने जम के की नारेबाजी.
छात्रों का कहना जो बात नूपुर शर्मा ने कही वहीं बात जाकिर नायक कई मंचों से बोला तो उसका विरोध क्यों नही

एक तरफ नूपुर शर्मा के दिए गए बयानों के बाद मुस्लिम समुदाय इसका पुरजोर विरोध कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बयान के बाद नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़े हैं. जेएनयू कैंपस में जेएनयू के छात्रों द्वारा नूपुर शर्मा के पक्ष में एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. जेएनयू के चंद्रभागा हॉस्टल से इस मार्च की शुरुआत की गई जो जेएनयू केंपस के गेट पर आकर खत्म हुई.नूपुर शर्मा के साथ खड़े इन छात्रों का कहना है कि हम किसी भी छात्र संघ से नहीं है. इस प्रदर्शन के दौरान जो नारे लगाए गए उनमें से मुख्य कुछ ये है,,, "" नूपुर तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैँ"", ""एक भारतीय नारी परी अरब देश पर भारी"", ""महिला के सम्मान मे जे एन यु मैदान मे"" यानी जेएनयू के छात्र पूरी तरह से नूपुर शर्मा के बयानों का समर्थन कहते हैं. इनका कहना है कि नूपुर शर्मा ने वही कहा जो इस्लाम धर्म के किताबों में लिखा है और जो बातें नूपुर शर्मा ने कही वहीं बात कई अंतराष्ट्रीय मंचों पर जाकिर नायक ने की है, तो उनका विरोध क्यों नहीं. छात्रों का ये भी कहना है कि नूपुर शर्मा एक महिला है इसलिये उनका विरोध हो रहा है.इन छात्रों ने यह भी कहा के इससे पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ उनकी देवी-देवताओं के खिलाफ कई सारे आपत्तिजनक बातें कही गई है.ऐसे में उनका विरोध आखिर ऐसे क्यों नहीं होता. छात्रों का यह प्रदर्शन लगभग 2 घंटे तक पूरे कैंपस में घुमा और आखिर में जेएनयू के मुख्य गेट पर समाप्त हो गया.

IMG-20220616-WA0009.jpg