यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, जानिए क्या होगा नया टोल रेट?

in #delhi2 years ago

अगर आप भी यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं या करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है.

2340d5d8a6a9ec7c6c16d711f701e7ca1661970801074340_original.jpgयमुना एक्सप्रेस

अब एक्सप्रेसवे पर सफर करना पहले से महंगा होने वाला है. 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होगा. यमुना एक्सप्रेसवे पर दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने यमुना अथॉरिटी को दिया है. बढ़ी हुई दरों के तहत अब कार से ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वालो को 165 किलोमीटर के 437 रुपए देने होंगे और यह एक तरफ का होगा, इसके अलावा हल्के माल वाहनों और अत्याधिक भारी वाहनों के टोल में भी इजाफा किया गया है. वहीं नए टोल रेट में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर को राहत दी गई है और इनके टोल नहीं बढ़ाए गए वहीं किसानों के रजिस्टर्ड ट्रैक्टर के भी टोल नहीं बढ़ाए जाएंगे.
क्या होगा नए टोल का रेट?

दरअसल नए टोल रेट के तहत टू व्हीलर के लिए जहां पहले ₹205 देने पड़ते थे तो नए टोल के तहत यह अभी भी 205 ही रुपए रहने वाला है, वही कार जीप चलाने वालों को पहले ₹415 देने पड़ते थे इसे बढ़ाकर ₹437 कर दिया गया है. इसके अलावा हल्के माल वाहनों के टोल को ₹635 से बढ़ाकर ₹684 कर दिया गया है. जो गाड़ी सिक्स एक्सेल होगी उसके टोल को 1295 रुपए से बढ़ाकर 1394 रुपए कर दिया गया है. वही अत्याधिक भारी गाड़ियों के टोल को 2250 रुपए से बढ़ाकर ₹2739 कर दिया गया है.

नए टोल रेट के तहत टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर के टोल को नहीं बढ़ाया गया है, वहीं कार ,जीप , वैन और हल्की गाड़ियों के टोल को ढाई रुपए प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है. वहीं जो गाड़ी माल गाड़ी होती है या हल्के व्यवसायिक वाहन है उनके टोल रेट में 3.90 प्रति किलोमीटर से 4.15 कर दिया गया है सबसे ज्यादा टोल भारी वाहनों का बढ़ाया गया है जिसे 15.55 किलोमीटर से बढ़ाकर 16.20कर दिया गया है.

टोल बढ़ाने को लेकर यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने एक्सप्रेसवे पर लोगों कि सेफ्टी के लिए काफी काम किया है, इस बीच कंपनी ने नए साल के वित्तीय वर्ष के तहत यह टोल रेट बढ़ाया है. कम्पनी ने यमुना अथॉरिटी को इस साल 28 फरवरी को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था. कम्पनी ने इसमें बताया था कि उन्होंने रोड सेफ्टी पर काफी काम किया है और इसमें लगभग 130.54 करोड रुपए खर्च किए हैं.