कराची में ईशनिंदा को लेकर हुआ हिंसक विरोध

in #delhi2 years ago

ghatanaa_0-sixteen_nine.png

पाकिस्तान, दुनिया। दुनिया की जानी मानी टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग के कर्मचारियों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है पाकिस्तान में सैमसंग के कर्मचारियों को ईशनिंदा के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है दरअसल मामला कराची से सामने आया है जहां ईशनिंदा को लेकर तगड़ा विरोध हो रहा है इस बड़े मामले को देखते हुए सैमसंग के 27 कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार होना पड़ा आइए आपको इस मामले की जानकारी विस्तार से बताते हैं।कई बार कुछ कंपनियां छोटी मोती गड़बड़ी कर देती है। जिसको लेकर ग्राहक या देश की जनता भड़क जाती है। वहीं, साऊथ कोरिया की एक मोबाइल फोन सैमसंग (Samsung) से भी कुछ इसी तरह की गलती हो गई। इस गलती के चलते कराची में ईशनिंदा को लेकर हिंसक विरोध शुरू हो गया और इसी के चलते Samsung के 27 कर्मचारियों को ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।