हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट, इंग्लैंड की मुश्किल

in #delhi2 years ago

Banner-T20I-series.jpg

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज हो रही है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या के करियर के पहले अर्धशतक से भारत ने आठ विकेट पर 198 रन बनाए.पंड्या ने 33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और अक्षर पटेल (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार ने दीपक हुड्डा (33) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोइन अली ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

इंग्लैंडः जॉस बटलर (कप्तान-विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपली, टिमाल मिल्स और मैट पार्किंसन