एर्नाकुलम-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन होगी बहाल?

in #delhi2 years ago

train3885829766x502m.jpg

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अग्रिपथ के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच जहां कई रेलगाडिय़ों की आवाजाही बहाल हुई है वहीं उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 22655/22656 एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 16031/16032 चैन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-चैन्नई सेंट्रल त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जाएगी।यह ट्रेन छह जुलाई से 22655 एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन से चलेगी जबकि निजामुद्दीन से यह आठ जुलाई से चलेगी। ट्रेन नंबर 22655 एर्नाकुलम से प्रत्येक बुधवार को चलेगी जबकि 22656 हजरत निज़ामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट शुक्रवार को चलेगी। वहीं चैन्नई सेंट्रल से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा सप्ताह में 3 जुलाई से रविवार, बुधवार और वीरवार को चलेगी। जबकि 16032 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा चैन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पांच जुलाई से बहाल की जाएगी और यह प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आज स्थानीय रेलगाडिय़ों को बहाल कर दिया गया और आसपास के राज्यों को जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह ट्रेन चलाई गई हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों को चलने वाली रेलगाडिय़ों को सोमवार को भारत बंद के चलते नहीं चलाया गया था।