दिल्ली-एनसीआर में आंधी और गरज के साथ बारिश, राहत की बूंदों के साथ आफत बनकर आई तेज हवा

in #delhi2 years ago

राजधानी में मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश हुई। एक ओर बारिश ने लोगों को राहत दी तो आंधी आफत बनी।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। गरज के साथ करीब आधा घंटा बारिश हुई। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। चार बजते ही दिल्ली एनसीआर में एकाएक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। हालांकि, 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी नुकसान किया है। पेड़ गिरने से भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गई। खराब मौसम के कारण दिल्ली में आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद और देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया है।58A7A7C5-51B8-456D-8D1B-D66EEA4F1BA8.webp