यूपी में बिजली की नई दरें लागू, यह हैं छूट के नियम

in #delhi2 years ago

लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ जारी कर दिया है. इसमें में नोएडा पावर कंपनी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 10 फीसदी की कमी करके तोहफा दिया गया है. वहीं UPPCL के शहरी उपभोक्ताओं को 150 यूनिट से ज्यादा, जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने पर बिजली दरों में छूट दी गई है.768-512-15903287-thumbnail-3x2-picimg.webp पहली बार विद्युत नियामक आयोग ने ग्रीन एनर्जी टैरिफ 54 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित किया है. यह व्यवस्था इससे पहले कभी लागू नहीं की गई थी. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित सब्सिडी के आधार पर वर्तमान में लागू बिजली दर में जहां शहरी/घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के मामले में स्लैब वाइज 1 रुपये प्रति यूनिट से लेकर 50 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी घोषित की गई है. इसी के आधार पर टैरिफ का निर्धारण किया गया है.बता दें कि उपभोक्ताओं को महंगी बिजली होने का डर था. फिलहाल आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोतरी करने पर रोक लगा दी है. यानी उपभोक्ताओं पर अब किसी तरह का बिजली बिल का अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा. 500 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को छूट मिल रही है और उनकी बिजली सस्ती हुई है. हालांकि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को अपने उपभोक्ताओं को 10 फीसदी सस्ती बिजली उपलब्ध करानी होगी.इसके आदेश नियामक आयोग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. नियामक आयोग ने माना है कि एनपीसीएल (NPCL - Noida Power Company Limited) ने उपभोक्ताओं से अच्छी खासी रकम कमाई है. लिहाजा अब उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए. यानी ग्रेटर नोएडा के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में बिजली 10 फीसदी बिजली सस्ती मिलेगी.

शहरी उपभोक्ताओं की बात की जाए तो अभी तक 150 यूनिट तक के लिए वर्तमान रेट 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट है. नई बिजली दरें संशोधित करने के बाद अब 100 यूनिट तक के लिए 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल चुकाना होगा. यानी इसमें 50 यूनिट कम कर दी गई है. गरीब शहरी उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा. 151 से 300 तक के लिए वर्तमान में 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल चुकाना होता है, लेकिन अब इतनी ही यूनिट के लिए 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा.301 यूनिट से 500 तक के लिए वर्तमान में 6 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर है. इतनी ही यूनिट के लिए अब 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना होगा. इसी तरह 500 यूनिट के ऊपर वर्तमान में 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है. नई बिजली दरों में 500 के ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा. घरेलू बीपीएल कनेक्शन धारकों का वर्तमान रेट 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट है. उन उपभोक्ताओं का 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट ही देय होगा.यह भी पढ़ें- बिजली आपूर्ति के लिए परम्परागत तरीकों की जगह नई तकनीक का करें प्रयोग : ऊर्जा मंत्रीउत्तर प्रदेश के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की नई बिजली दरों की बात की जाए तो 100 यूनिट तक के लिए वर्तमान रेट 3 रुपये 35 पैसे प्रति यूनिट है. अब 100 यूनिट तक के लिए इसी दर से बिजली का बिल चुकाना होगा. 101 यूनिट से 150 यूनिट तक के लिए वर्तमान में 3 रुपये 85 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर है. नई दर भी इतनी ही रखी गई है. 151 से 300 यूनिट तक के लिए वर्तमान में 5 रुपये प्रति यूनिट की वसूली होती है. नई बिजली दरों में इसे 5 प्रति यूनिट ही रखा गया है.300 यूनिट के ऊपर 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल वसूल होता है. नई दरों में 5 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट वसूले जाएंगे. यानी 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती होगी. इसी तरह घरेलू बीपीएल के 100 यूनिट के लिए 3 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित है. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं अनमीटर्ड घरेलू ग्रामीण कनेक्शनधारियों को 500 रुपये प्रति किलो वाट प्रतिमाह देना होता है यह वैसे ही जारी रहेगा.

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें-
150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट151 से 300 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट
301 से 500 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट
500 से ऊपर यूनिट पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट
शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये के हिसाब से चुकाना होगा

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें-
100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट
151 से 300 तक 5 रुपये प्रति यूनिट
300 से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट
ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल अदा करना होगा