गाड़ियों के सर्टिफिकेट बनाने में आ रही थीं मुश्किलें, ट्रांसपोर्ट मंत्री ने उठाया यह कदम

in #delhi2 years ago

पंजाब में पुराने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने और पासिंग के काम के दिनों-दिन बढ़ रहे बोझ को घटाते हुए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य के सभी 11 पदों पर मोटर वाहन इंस्पेक्टरों (एम.वी.आई.) की तैनाती कर दी है।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य के 23 जिलों में 11 आर.टी.एज. के अधीन केवल 4 एम.वी.आई. ही पुराने वाहनों को फिटनेस सर्टीफिकेट जारी करने और पासिंग का काम संभाल रहे थे। इससे आर.टी.ए. दफ्तरों में काम की चाल सुस्त होने के कारण फाइलों के ढेर लगे होने की खबरें मिल रही थीं। काम के बोझ को घटाने और ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए विभाग में अंदरूनी प्रबंध करते हुए पंजाब रोडवेज से स्टाफ लेकर एम.वी.आई. के सभी पदों पर अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब 11 आर.टी.एज. कार्यालयों के अधीन 11 एम.वी.आई. काम करेंगे और इन पदों पर विभाग के मेहनती अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को विभाग की सेवाओं की तुरंत डिलीवरी मिल सकेगी।