ओडिशा के नुआपाड़ा में नक्सली हमले में हाथरस का जवान हुआ शहीद।

in #delhi2 years ago

4979804621c46a846de25ae87912b790_original.jpg

हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव लालगढ़ी का एक लाल नक्सली हमले में हुआ शाहिद। सीआरपीएफ का जवान शिशुपाल उड़ीसा में नक्सली हमले में शहीद हो गया।शाहिद जवान शिशुपाल सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात था। वही उनके साथ दो अन्य जवान भी इस नक्सली हमले में शहीद हुए हैं।नक्सली हमले में शिशुपाल की शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार गांव लालगढ़ी निवासी शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ यूनिट में एएसआई के पद पर तैनात थे। उनकी नियुक्ति उड़ीसा के मसदिनी जिला नुआपाड़ा मे थी।सीआरपीएफ की टुकड़ी प्रतिदिन की तरह गसत पर थी। तभी उनकी टुकड़ी पर घात लगाकर नक्सलीयो ने हमला कर दिया। नक्सलीयो द्वारा किये गए घातक हमले में एएसआई शिशुपाल सहित अन्य 2 जवान शहीद हो गए। नक्सली हमले में मारे गए शिशुपाल के शहीद होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वही शहीद जवान शिशुपाल के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ की कम्पनी दोपहर 2:00 बजे के करीब गांव में लेकर पहुंचेगी।जिला प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी भी गांव में पहुच गए है।और शाहिद के गांव में पहुंचकर कर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देंगे।

सिकंदराराऊ क्षेत्र का लाल शिशुपाल नक्सली हमले मै हुआ शहीद पूरा छेत्र आंसुओ मे डूबा

सिकन्दराराऊ छेत्र के गांव लालगढ़ी निवासी एक युवक जो सेना मे था उड़ीसा मे हुए नक्सली हमले मे शहीद हो गया उसके साथ हमले मे देश के दो लाल शहीद हो गए इस बात को लेकर छेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई हैं जानकारी के अनुसार गांव लाल गड़ी निवासी शिशु पाल सिंह सेना की यूनिट मे एएसआई की हैसियत से तैनात थे उनकी नियुक्ति उड़ीसा के मसदिनी जिला नुआपाड़ा में थी