नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज,

in #delhi2 years ago

b7c2af0d1e659723e2f889df522a0a60_original.jpg

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हैं। ऐसे में अब उनको नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना होगा।सोनिया गांधी को ED ने 23 जून को पेश होने के लिए समन दिया है। ऐसे में अब उनसे 23 जून को ईडी पूछताछ करेगी।

दरअसल, 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उनको 12 जून को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना की चपेट में आने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब कांग्रेस अध्यक्ष को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हैं। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर रेस्ट करने की सलाह दी गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नए सिरे से उनरो समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।