भलस्वा झील का किनारा और वहाँ खाली पड़ा पुलिस बूथ बना नशेड़ियों का अड्डा।

in #delhi2 years ago

भलस्वा झील का किनारा और वहाँ खाली पड़ा पुलिस बूथ बना नशेड़ियों का अड्डा।

दिल्ली के भलस्वा झील का किनारा बना नशेड़ियों का अड्डा.झील के किनारे बने पुलिस बूथ पर भी राहत नशेड़ियों का जमावड़ा लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया पुलिस बूथ में नसेड़ी लेते हैं पनाह पुलिस को कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं की जाती कोई कार्रवाई नशे के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस बुथ में ही नशेड़ी नशे का सामान लाकर कर रहे हैं नशा इसी के चलते तेजी से इलाके में बढ़ रही है अपराधिक घटनाएं ।

IMG-20220619-WA0017.jpg

उत्तरी बाहरी जिला में पुलिस द्वारा नशेड़ियों और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ वैसे तो नकेल कसी गई है लेकिन भलस्वा झील के पास पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है जहां लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया पुलिस बुथ अब नशा करने वालों के लिए पनाहगाह बन चुका पुलिस बूथ के अंदर ही अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैठकर नशा करते हैं ऐसा लगता है जैसे पुलिस बूथ के अंदर ही नशेड़ियों को संरक्षण दिया जा रहा है भलस्वा झील के नजदीक कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है यहां इलाके में नशा करने वाले लोग ही इस तरीके की छीना झपटी लूट चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं बावजूद इसके इस इलाके में पुलिस रहती हैं नदारत।

लेकिन बावजूद इसके पुलिस इन पर कार्रवाई करने की बजाय अपने पुलिस बूथ पर ही हर रोज नशा करने के लिए आमंत्रित करती हुई दिखाई देती है
इतना ही नहीं शाम के वक्त भलस्वा झील से मुकुंदपुर जाने वाला रास्ता काफी खाली और सन्नाटे जैसा होता है उस वक्त यहां पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी सक्रिय हो जाते हैं और नशा करने के बाद आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं बावजूद इसके कोई भी पुलिस कर्मी यहाँ दूर दूर तक दिखाई नहीं देते भलस्वा झील के किनारे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हर समय रहता हैं यहीं कारण है कि इस रास्ते से महिलाओं और लड़कियों के साथ साथ आम लोगों का भी यहाँ से गुजरना तक मुश्किल हो चुका है आए दिन छीना झपटी जैसी छोटी-मोटी वारदातों को यहां अंजाम दिया जाता है बावजूद इसके पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही ।

यहाँ पनाह लेने वाले असामाजिक तत्वों पर समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गईं तो ये सुनसान रास्ते पर कोई भी बड़ी घटना हो सकती हैं ।