सीबीएसई बोर्ड: मार्क्‍स वेरिफिकेशन और उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी हासिल कर सकते हैं छात्र

in #delhi2 years ago

861556_730X365.jpg

नई दिल्ली। देशभर के ऐसे छात्र जो सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए मंगलवार 26 जुलाई से मार्क्‍स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड मार्क्‍स वेरिफिकेशन, पुर्नमूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी छात्रों को देने जा रहा है। हालांकि इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद जिन छात्र के अंकों में बदलाव होगा उन्हे अपनी मार्क्‍सशीट वापस करके नई मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

सीबीएसई, 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर चुका है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए देशभर में कुल 14,44,341 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 14,35,366 छात्रों ने परीक्षा दी और 13 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में पास हुए हैं। विदेशों में पढ़ने वाले 93.98 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पास की है।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। इनमें से जो छात्र सीबीएसई द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट हैं वह छात्र मार्क्‍स वेरिफिकेशन के लिए 26 से 28 जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को इसके लिए 500 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा। उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए आठ अगस्त से नौ अगस्त तक आवेदन करना होगा।

गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं सीबीएसई 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट में इस वर्ष कुल 33,432 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इनकी कुल संख्या 2.33 प्रतिशत है। वहीं 90 से 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 1,34,797 है, यह पास होने वाले कुल छात्रों का 9.39 प्रतिशत है।

देशभर के सभी संगठित स्कूलों की बात की जाए तो जवाहर नवोदय विद्यालयों ने 10वीं 12वीं की इन बोर्ड परीक्षाओं में टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय के 98.9 3 प्रतिशत छात्र सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पास करने में सफल रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों को सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट न आने तक प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया पूरी न करने का निर्देश दिया गया था।