किसान का महंगा घर, 40 लाख रुपये में 500 फीट दूर किया जा रहा शिफ्ट

in #delhi2 years ago

पंजाब से गुजरने वाले दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के बीच एक किसान का घर आ गया. 40 लाख रुपये लगाकर किसान अपना मकान शिफ्ट करवा रहा है.

पंजाब के संगरूर (Sangrur) में एक मकान को खिसकाकर करीब 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है. मकान भारत माला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) के तहत दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रहा था. सरकार ने एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण किया है. इस मकान को हटाने के लिए सरकारी मुआवजा मिल रहा है.

घर एक किसान (Farmer) सुखविंदर सिंह सुखी (Sukhwinder Singh Sukhi) का है, जिनका कहना है कि उसने इसे बनाने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की है. संगरूर के रोशन वाला गांव में बने घर को शिफ्ट करने के लिए विशेष तकनीक से इसे रोजोना 10 फीट खिसकाया जा रहा है.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻

Ok