दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन पर दो स्टेशनों के बीच की दूरी होगी 3.7 किमी, इतने बड़े गैप की ये है वजह

in #delhi2 years ago

DelhiMetroSilverLine.jpg

दिल्ली फेज-4 की सिल्वर लाइन पर दो ऐसे मेट्रो स्टेशन है जिनकी दूरी सामान्य से काफी ज्यादा है। दरअसल इस इलाके में ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से ऐसा किया जा रहा है। इन दो मेट्रो स्टेशनों मां आनंदमयी मार्ग और संगम विहार/तिगड़ी के बीच कुल 3,721 मीटर यानी करीब 3.7 किमी की दूरी रहेगी। 3.7 किमी दूरी पर होंगे आनंदमयी मार्ग & संगम विहार/तिगड़ी मेट्रो स्टेशन
दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों के बीच अमूमन यह दूरी 1-2 किलोमीटर होती है
मां आनंदमयी मार्ग और संगम विहार के बीच एरिया में 4 संरक्षित स्मारक हैं नई दिल्ली: वैसे तो दिल्ली मेट्रो दूरियां कम करने और सफर को आसान बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन फेज-4 में बन रही सिल्वर लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों मां आनंदमयी मार्ग और संगम विहार/तिगड़ी के बीच कुल 3,721 मीटर यानी करीब 3.7 किमी की दूरी रहेगी।
mqdefault.jpg

जो फेज-4 में बनने वाले किन्हीं दो स्टेशनों के बीच की सबसे अधिक और पूरे मेट्रो नेटवर्क में तीसरी सबसे अधिक दूरी होगी। इतना ही नहीं, करीब पौने 4 किलोमीटर लंबी इस दूरी को पार करते वक्त मेट्रो अंडरग्राउंड भी जाएगी और एलिवेटेड सेक्शन पर भी चलेगी, क्योंकि मां आनंदमयी मार्ग का स्टेशन जहां अंडरग्राउंड होगा, वहीं संगम विहार/तिगड़ी पर एलिवेटेड स्टेशन बनेगा। डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, आमतौर पर मेट्रो के दो स्टेशनों के बीच की दूरी 1 से 2 किमी के बीच ही रखी जाती है, लेकिन कई बार किन्हीं खास कारणों के चलते दूरी को बढ़ाना भी पड़ता है। मसलन, अगर वजह से एलाइनमेंट में बदलाव करना पड़े या स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध ना हो या आस-पास कोई आबादी ना हो, कोई पुल बनाना पड़े या कोई अन्य अड़चन हो, तो स्टेशनों के बीच की दूरी को थोड़ा और बढ़ाना पड़ता है।
pic.jpg

सिल्वर लाइन के इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी को बढ़ाने के पीछे भी मुख्य कारण इन्हीं में से एक था। इसके अलावा स्मारकों के बने होने की वजह से इस पूरे हिस्से में रिहायशी आबादी भी कम है। इस वजह से भी यहां दो स्टेशनों के बीच इतनी अधिक दूरी रखी गई है। हालांकि, किले के पीछे की तरफ कुछ आबादी रहती है, लेकिन वहां के लोगों को मेट्रो पकड़ने के लिए किसी अन्य साधन से या तो मां आनंदमयी मार्ग या फिर संगम विहार/तिगड़ी के स्टेशन तक जाना पड़ेगा, क्योंकि संरक्षित क्षेत्र होने की वजह से यहां बीच में कोई और अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बना पाना संभव नहीं था। मयूर विहार फेज-1-हजरत निजामुद्दीन 4.3 किमी
दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-दिल्ली कैंट 3.78 किमी
पालम-सदर बाजार' 3.1 किमी