शराब के शौकीनों पर महिलाओं का चला डंडा, बोतलें तोड़ ठेके पर जड़ दिया ताला

in #delhi2 years ago

पंजाब में एक शराब ठेके पर महिलाओं का गुस्सा फूटने की बात सामने आई है। यह शराब का ठेका मुकेरियां के एक गांव सिंगोवाल और बंबेवाल का है। जानकारी के अनुसार गांव की महिलाओं ने शराब के ठेके में घुस कर वहां पड़ी बोतले तोड़ दी और कई बोतलों से शराब बहा दी। यहीं नहीं महिलाओं ने ठेके को खाली करके उसको ताला लगा दिया।

महिलाओं का कहना है कि आप सरकार ने आते पंजाब में बदलाव की बात की थी जो नहीं हुआ। शराब के कारोबार को बंद क्या करना उलटा इस संख्या बढ़ा दी है। उनका ये भी कहना है कि इस शराब के खुले ठेके के कारण गांव के महिलाओं को घर से बाहर निकलने में कई मुश्किलें आर ही है। न तो वह सैर पर जा सकती हैं और न ही दूध या कोई अन्य चीजें लेने जा सकती है।उन्होंने कहा कि गांव तो पहले ही शराब के कारण बर्बाद हो चुका है ऊपर से यह ठेका खोल दिया। बहन बेटियों को आते-जाते समय शराब छेड़ते हैं। अगर सरकार को कुछ खोलना ही है तो यहां लाइब्रेरी, जिम या फिर डिस्पेंसरी खोले जिससे लोगों को फायदा हो सके। महिलाओं ने सी.एम. मान से मांग की है कि तुरन्त इस ठेके को बंद करवाया जाए, लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया था लेकिन ठेकों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏

Nice👌👌👌