DUSIB विभाग में लाखो का घोटाला

in #delhi2 years ago

राजधानी दिल्ली के dusib विभाग के अधीन आने वाले जन सुविधा केंद्रों में भ्रष्टाचार जैसे मामले सामने आ रहे है जिसको लेकर आज एक दर्जन लोगो ने अपनी शिकायत c8 डिविजन ऑफिस में अधिशासी अभियंता को लिखित रूप में दी है जिसमे पीड़ित कर्मचारियों का कहना है सिंधु सोशल वेलफेयर एंड इन्वायरमेंट सोसाइटी द्वारा 24 घंटे हमसे काम कराया जाता है और महेज एक सीफ्ट का वेतन दिया जाता है लेकिन पिछले तीन महीने से वह वेतन भी हमे नही दिया गया है साथ ही सोचालये में पर्याप्त मात्रा में सामग्री नही है जिसके कारण हमे स्थानीय लोगो की सुन्नी पड़ती है अगर हम इस सिस्टम का विरोध करते है तो ठेकेदार हमे ड्यूटी से निकालने की धमकी देता है जिसको लेकर आज कर्मचारियों ने सोशल वेलफेयर एंड इन्वायरमेंट सोसाइटी हाय हाय के नारे लगाए हालाकि जब कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने 2 सीफ़्ट का वेतन देना बताया है साथ ही उन्होंने कहा हम जांच कराएंगे यदि कर्म चारियो को एक सीफ्ट का वेतन मिल रहा है तो हम अब की बार ठेकेदार को एक ही सीफट का वेतन देंगे बरहाल कर्मचारियों ने लिखित रूप में शिकायत तो दे दी है अब इनकी शिकायत पर संबंधित अधिकारी क्या कार्यवाही करते है ये आने वाला समय ही बताएगाIMG_20220603_085743.jpg