'गाय राष्ट्रीय पशु' वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट पहुंची, जजों ने फटकारा, याचिका वापिस ले ली!

in #delhi2 years ago

Screenshot_20221011-131254.png
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Cow as National Animal) की सुनवाई का सभी को इंतजार था. सोमवार, 10 अक्टूबर को सुनवाई हुई. इस दौरान जस्टिस एस के कौल और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने याचिकाकर्ता के वकील को खूब फटकार लगाई और मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. साथ ही SC ने वकील पर जुर्माना लगाने की भी बात कही जिसके बाद याचिका वापस ले ली गई और मामला खारिज हो गया है.

याचिका में क्या कहा गया?

दरअसल याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया. निर्देश ये कि केंद्र गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर विचार करे. याचिका में तर्क दिया गया कि गौ संरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. याचिका में गायों की रक्षा करने की भी मांग की गई थी. ये गैर-सरकारी संगठन गोवंश सेवा सदन और अन्य की तरफ से दायर की गई एक जनहित याचिका है.

सु्प्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

पीठ को समझाने की कोशिश में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि गाय हमारे जीवन में बहुत मदद करती है. हालंकि इससे कुछ नहीं बदला. वकील ने याचिका वापस ले ली और मामले को खारिज कर दिया गया.

Sort:  

All news like done