नोटबंदी के 6 साल बाद दिल्ली में मिले 62 लाख के पुराने नोट, 14 लाख के असली नोटों से हुई थी डील

in #delhi2 years ago

अगर आपको नए नोट की गड्डी चाहिए तो मूल्य से थोड़ा ज्यादा देकर आप दुकानों से खरीद लेते हैं। प्रयागराज के चौक इलाके में एक जगह कई दुकानें हैं जहां शादी के मौसम में खूब भीड़ देखी जाती है। ऐसे ही कई शहरों में पुराने नोट या सिक्कों की अदला-बदली होती है। लेकिन दिल्ली में 14 लाख नए नोट देकर 62 लाख के पुराने नोट लेने के मामले ने पुलिस को हैरान कर दिया है।
navbharat-times.jpg
नोटबंदी को 6 साल हो गए हैं। पुरानी नोट तो अब लोगों को याद भी नहीं होगी, लेकिन दिल्ली में दो लोगों को 62 लाख रुपये मूल्य के पुराने नोटों के साथ पकड़ा गया है। मामला लक्ष्मी नगर इलाके का है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दो लोगों के पास से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की कई गड्डियां मिली हैं। एक-एक कर जब नोटों की गिनती की गई तो पता चला कि ये कुल 62 लाख रुपये हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने 14 लाख रुपये की नई करेंसी देकर इन पुराने करेंसी नोटों को खरीदा था।