सौरभ भारद्वाज ने यमुना में हरियाणा सरकार द्वारा अतिरिक्त जल छोड़ने की मांग की

in #delhi2 years ago

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यमुना में हरियाणा सरकार द्वारा अतिरिक्त जल छोड़ने की मांग की

यमुना में लगातार घटते जलस्तर को देखते हुए ग्रेटर कैलाश से आप विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यमुना में हरियाणा सरकार द्वारा अतिरिक्त जल छोड़ने काम मांग की, जिससे राजधानी में जलापूर्ति बिना किसी दिक्कत के पूरी हो सके. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है कि वजीराबाद बैराजमें जितना भी पानी है उसका इस्तेमाल ट्रीटमेंट के जरिए किया जा सके ताकि दिल्लीवालों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े. इसके लिए वजीराबाद बैराज में टेंपरेरी वॉटर मास्टर मंगाई गई है. बैराज पर 700-800 मीटर के वर्ग में फैले पानी को एकत्रित किया जा रहा है और फिर नए फ्लोटिंग पंप के जरिये पानी को ट्रीट किया जाएगा.10000000_562134478797522_7098862355939159140_n.mp4.00_03_08_03.Still001.png

Sort:  

Supar