ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी के तहत मयूर विहार में लगाए गए पेड़ों का निरीक्षण करने पहुंचे केजरीवाल

in #delhi2 years ago

ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी के तहत मयूर विहार में लगाए गए पेड़ों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमअरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की वृक्ष प्रत्यारोपण नीति ने शहर में बड़ी संख्या में विकास परियोजनाएं जारी होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के हरित क्षेत्र को कम होने से रोकने में मदद की है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनकी आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली का हरित क्षेत्र 19.97 प्रतिशत से बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है. मुख्यमंत्री ने मयूर विहार में लगाए गए पेड़ों का निरीक्षण करने के बाद कहा, "विकास परियोजनाओं का काम जारी होने के कारण दिल्ली का हरित क्षेत्र घटकर 15 से 16 प्रतिशत तक हो सकता था. लेकिन अक्टूबर 2020 में लाई गई वृक्ष प्रत्यारोपण नीति ने ऐसा होने से रोका है." भारत की ताजा वन स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 में दिल्ली का हरित क्षेत्र (वन एवं वृक्षों का दायरा) 19.97 प्रतिशत था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया.kejriwal.jpg