3 महीने फ्रीज में रखी खोपड़ी; फिर ऐसे बचाई मरीज की जान

in #delhi2 years ago

सड़क हादसे में एक युवक का सिर तीन महीने पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. इस हादसे के बाद शख्स की याददाश्त भी चली गई थी. लेकिन तीन महीने बाद डॉकटर्स ने ऑपरेशन करके उसकी याददाश्त वापस लौटा दी है. इस ऑपरेशन की सबसे खास बात ये है कि तीन महीने तक शख्स की खोपड़ी फ्रीज में रखी गई थी. सर्जरी के बाद शख्स की खोपड़ी वापस लगाई गई.तीन महीने फ्रीज में रखी रही खोपड़ी

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, धनबाद के जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के टीम ने ये चमत्कार किया है. शख्स की ये दूसरी सर्जरी थी. एक्सीडेंट के बाद शख्स की पहली सर्जरी की गई, जिसमें उसकी खोपड़ी निकास कर फ्रीज में रख दी गई.