आनंद शर्मा पहुंचे शिमला, इस्तीफे को बताया सोनिया गांधी और उनके बीच का मामला

in #delhi2 years ago

शिमला: शिमला कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति के पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा शिमला (Anand Sharma Visit Shimla) पहुंचे. शिमला के होटल पीटरहॉफ में आनंद शर्मा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने समिति के अध्यक्ष
768-512-16184949-1077-16184949-1661333717115.webp
पद से इस्तीफे देने की बात को सोनिया गांधी और उनके बीच का मामला करार दिया और पार्टी प्लेटफॉर्म में रखने की ही बात कही.आनंद शर्मा सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव में प्रचार (Congress leader Anand Sharma on Shimla visit) करेंगे. हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) में जो भी उम्मीदवार होंगे उनके लिए प्रचार करते रहेंगे, इसके लिए सोनिया गांधी को बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.आनंद शर्मा पहुंचे शिमला. (वीडियो)आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस देश में कम-बैक करेगी. इसके लिए उन्होंने अनुभव को युवाओं के जोश दोनों को जरूरी बताया. उनका इशारा पार्टी में अनुभवी नेताओं को साथ लेकर चलते की ओर दिखा. आनंद शर्मा ने कहा कि 51 साल उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित किए हैं. अब जीवन के सायंकाल में आकर कांग्रेस को छोड़ने का सोच भी नहीं सकतेभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके नड्डा से अच्छे संबंध Anand Sharma Meets JP Nadda) रहे हैं. इसलिए उन्होंने नड्डा से मुलाकात की. इससे पहले शिमला पहुंचने पर आनंद शर्मा के कांग्रेस समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने शिमलावासियों के प्यार, स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताया.