Delhi News : सैनिकों के लिए बच्चियों ने बनाईं तिरंगे वाली दो लाख राखियां, 18 भाषाओं में लिखीं शुभकामनाएं

in #delhi2 years ago

हर घर तिरंगा अभियान के तहत दिल्ली, उत्तराखंड और तमिलनाडु की स्कूली छात्राओं ने18 भाषाओं में शुभकामनाएं लिखीं।
1_1659222044.jpeg
देश की सरहदों की रक्षा में तैनात सैनिकों के लिए स्कूली बच्चियों ने 18 भाषाओं में तिरंगे वाली राखी तैयार की हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू हो गया है। इसी बीच 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन है। इसीलिए राखी भी तिरंगे के रंग में है।

यह पहला मौका है कि जब 18 भारतीय भाषाओं में स्कूली बच्चियों द्वारा तैयार राखी में शुभकामनाएं लिखी हैं। इसमें कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी, सिंधी, उर्दू, संस्कृत, गुजराती आदि भाषा शामिल हैं। खास बात यह है कि सबसे अधिक डेढ़ लाख राखी तमिलनाडु के करुर स्थित भरनी विद्यालय की बच्चियों ने बनाई है। सोमवार को यह राखी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी जाएंगी

नेशनल मॉन्यूमेंट अथॉरिटी के पूर्व चेयरमैन, पूर्व राज्यसभा सांसद और छात्र व युवा संगठन तिरुवल्लुवर के अध्यक्ष तरुण विजय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से राखी बनाने की अपील की गई थी। इसके अलावा इसमें तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर छात्र व युवा संगठन ने सहयोग किया। सैनिकों के लिए सबसे अधिक डेढ़ लाख राखी तमिलनाडु के करुर स्थित भरनी विद्यालय की बच्चियों ने बनाई हैं।

भरनी विद्यालय की प्रिंसिपल राम सुब्रह्मण्यम ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा में तैनात जवानों के लिए बच्चियों ने शुभकामना संदेश भेजे हैं। जब सब अपने घरों में त्योहार मना रहे होंगे तो जवान घर व परिवार से दूर सरहद की रक्षा में होंगे। ऐसे में हम सबको पता होना चाहिए।

कल रक्षा मंत्री राजथान सिंह को सौंपी जाएगी
इन राखियों में तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती (उनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति का संदेश होता है) की कविता की वो पक्तियां शामिल की गई हैं, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख दौरे के दौरान जवानों को सुनाई थी। इसमें लिखा है कि वीरता और देशभक्ति ही सैनिक का अलंकरण है....। राखी में जवानों को उन्हीं की मातृभाषा में शुभकामना संदेश लिखा गया है। सभी राखी सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी जाएगी। ताकि वे आगे सरहदों की रक्षा में तैनात जवानों तक पहुंचाएं