टाटा पंच का नया रिकॉर्ड:10 महीने में 1 लाख बिकने वाली पहली SUV बनी

in #delhi2 years ago

टाटा मोटर्स ने गुरुवार को पुणे में अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट से पंच कॉम्पैक्ट SUV की 1,00,000वीं यूनिट को रोल-आउट किया। जिससे टाटा पंच लॉन्च के सिर्फ 10 महीनों के भीतर देश की सबसे तेजी से इस एचीवमेंट को हासिल करने वाली SUV बन गई। 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली SUV के लिए ग्राहकों की मजबूत डिमांड की वजह से हुई है।ac_1660284109.jpgटॉप-10 बिक्री चार्ट में शुमार
पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च होने के बाद से, टाटा पंच लगातार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में शामिल रही है। इस साल जुलाई में इस SUV की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री 11,007 यूनिट्स के साथ हुई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "(पंच) हमारे 'न्यू फॉरएवर' पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। यह उपलब्धि ग्राहकों की जबरदस्त रिस्पॉन्स को दर्शाता है।"