3% तक लुढ़के LIC के शेयर, कंपनी हर शेयर पर देगी 1.5 रुपये डिविडेंड

in #delhi2 years ago

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में मंगलवार को 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। बीमा कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है। मार्च 2022 तिमाही में एलआईसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 फीसदी की गिरावट के साथ 2,409 करोड़ रुपये रहा था। LIC के शेयर फिलहाल 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 814.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

करीब 18% बढ़ गई बीमा कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम
एक साल पहले की समान अवधि में बीमा कंपनी को 2,917 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछले दिनों ही स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 17.88 फीसदी बढ़कर 1,44,158.84 करोड़ रुपये रही। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 1,22,290.64 करोड़ रुपये थी। एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद बीमा कंपनी का यह पहला अर्निंग स्टेटमेंट है।
lic_ipo_grey_market_premium_1650980992.webp
हर शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने हर शेयर पर 1.50 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की इनवेस्टमेंट्स से होने वाली इनकम 67,855.59 करोड़ रुपये रही, एक साल पहले की समान अवधि में इनवेस्टमेंट्स से होने वाली इनकम 67,684.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया है कि मार्च 2022 तिमाही में फर्स्ट ईयर प्रीमियम से होने वाली इनकम 32.65 फीसदी बढ़कर 14,663.19 करोड़ रुपये रही है। वहीं, रिन्यूबल प्रीमियम से होने वाली इनकम 5.37 फीसदी बढ़कर 71,472.74 करोड़ रुपये रही।