ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

in #delhi2 years ago

रोहिणी जिले की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने ई- रिक्शा की चार चोरी की बैटरी की बरामद. पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान हर्ष शर्मा दिल्ली के मंगोलपुरी और अंकित दिल्ली के अवंतिका निवासी के रूप में हुई है
दरअसल बीते 13 जून को शिकायतकर्ता गोपाल तोमर ने बताया कि उनका ई-रिक्शा बी-8, सेक्टर-3, रोहिणी, दिल्ली के सामने चोरी हो गया. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और जांच पड़ताल की गई.जांच के दौरान आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और उनका विश्लेषण किया गया. इसी कड़ी गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्धों की जांच की गई.जिसके बाद चोरी के मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दे दोनों आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और उनके ठिकाने से आगे की वसूली यानी ई-रिक्शा के लिए 1 दिन का पीसी रिमांड लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी का ई-रिक्शा दिल्ली के विजय विहार में कहीं पार्क किया गया है

बहरहाल साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ई-रिक्शा की बरामदगी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही दोनो आरोपी की अन्य अपराधिक मामलों में शामिल होने की जांच चल रही है.

IMG-20220621-WA0008.jpg