दिल्ली में फिर 1000 के पार कोरोना के मामले 3 मरीजों की हुई मौत

in #delhi2 years ago

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई है दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 5 हजार के पार हो गए हैं. इसे लेकर केंद्र राज्य सरकार काफी गंभीर है. लोगों को एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना पड़ रहा है.

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1534 न‌ए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड के 3 मरीजों की मौत हुई. कोरोना की संक्रमण दर घटकर 7.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए 1255 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5119 एक्टिव मरीज हो ग‌ए हैं कंटोनमेंट की संख्या बढ़कर 229 हो गई है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए तो वहीं शुक्रवार को इसी अवधि में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही इसी अवधि में, 23 नई मौतें हुईं, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई है. सक्रिय मामले बढ़कर 68,108 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.16 प्रतिशत है.

6750.jpg