दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

in #delhi2 years ago

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 28.2 और अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास 35.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 69 से 100 फीसदी रहा.
IMG_20220721_073917.jpg

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं हवा में नमी का स्तर 69 से 100 फीसदी तक रहा. इसके अलावा दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) वेधशाला पर सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक 52.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में 26 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है और बारिश का सिलसिला बरकरा रहेगा. गुरुवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा.