दिल्ली में किडनी रैकेट का पर्दाफाश।

in #delhi2 years ago

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे किडनी रैकेट का प्रदाफाश किया है, जो की सोशल मीडिया के माध्यम से चलता था। ये लोग किडनी डोनर्स के नाम से पेज बनाते थे, उन पर जो भी लोग संपर्क करते थे उनकी आर्थिक स्थिति जान उन्हे पैसों को लालच देकर किडनी देने के लिए तैयार करते थे। इस गैंग का भंडाफोड़ साउथ दिल्ली के थाना हौज खास पुलिस टीम ने करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार किया है।

इस गैंग ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए हरियाणा के जिला सोनीपत में गोहाना में बनाया हुआ था जहां किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता था। पुलिस सभी से पूछताछ कर इस सारे गिरोह पर से पर्दाफाश करने में जुटी हुई है और काफी सबूत पुलिस ने जीता लिए है।

ये गिरोह कम दाम में किडनी खरीद लोगो को ऊंचे दामों में बेचने का काम करते थे और ये सारा गोरखधंधा हरियाणा के सोनीपत से चला रहे थे। इस गिरोह के गिरफ्तार किए गए सदस्य से पूछताछ जारी है और जल्द अन्य गिरफ्तारियां भी इस मामले में हो सकती है। अभी तक पुलिस ने एक डॉक्टर समेत 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।