दिल्ली में इस साल भी नहीं चलेंगे पटाखे, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी तक खरीद-बिक्री पर लगाया बैन

in #delhi2 years ago

दिल्ली में इस साल भी दिवाली या नये साल के मौके पर पटाखे फोड़ने की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली सरकार ने पिछले साल के निर्देश को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस साल सरकार ने इस नियम में और कड़ाई करते हुए पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक लगा दी है। यह पाबंदी 1 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेगी। केंद्र शासित प्रदेश केपर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बाबत जानकारी दी है। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।Screenshot_2022-09-07-22-24-15.png