दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 खतरनाक हथियार की खेप भेजने वाला मास्टरमाइंड पकड़ा गया

in #delhi2 years ago

urvcfppg_pistol_625x300_13_July_22.webp

दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 पिस्टल की खेप बरामद होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. मास्टरमाइंड मंजीत सिंह को द्वारका से पकड़ा गया है. मंजीत का भाई जगजीत सिंह और उसकी पत्नी जसविंदर कौर 10 जुलाई को 45 पिस्टल के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए थे. उन्होंने बताया कि ये पिस्टल उसके भाई मंजीत ने उसे वियतनाम में दी थी और वो पिस्टल फ्रांस से लेकर आया था. मंजीत के पास से एक blank fire pistol भी बरामद की गई है. सूत्रों के मुताबिक, मंजीत जगजीत के दिल्ली एयरपोर्ट आने के बाद अगली फ्लाइट से दिल्ली आ गया था. हाल ही में फॉरेन पोस्ट ऑफिस में जो 7 पिस्टल मिली थीं, उसमें भी उसका हाथ था. मंजीत फ्रांस से कई बार ऐसी पिस्टलों की खेप भेज चुका है. ये ब्लैंक फायर पिस्टल हैं. यूपी में अलग अलग हथियार सप्लायरों को खेप भेजी गई है. दिल्ली पुलिस उन सप्लायरों की तलाश कर रही है.

क्या होती है ब्लैंक फायर पिस्टल
ऐसी पिस्टल जिसमें कारतूस भी डाला जाता है और फायर करते वक्त आवाज़ भी निकलती है, लेकिन कारतूस बाहर नहीं निकलता, ऐसी पिस्टल फायरिंग के शौकीन ,स्पोर्टमैन या टशन दिखाने वाले लोग रखते हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि इनसे 1-2 राउंड फायरिंग भी हो सकती है, लेकिन ज्यादा फायरिंग करने से इनकी नली फट जाएगी, ये पिस्टल फ्रांस में बिना लाइसेंस के आसानी से मिल जाती है. 2016 के पहले भारत में भी ये पिस्टल कोई भी रख सकता था, लेकिन 2016 के बाद सरकार ने इनके लिए लाइसेंस जरूरी कर दिया था.