यासीन मलिक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर, पाकिस्तानी पीएम ने क्या कहा

in #delhi2 years ago

_126022048_61624fc6-284f-43fb-8baf-76f1786eec40.jpg.webp

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार से भूख हड़ताल पर चले गए हैं. उनका आरोप है कि उनके मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही है.

यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने दो मामलों में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी. उन पर यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस से जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मलिक ने शुक्रवार को खाने से इनकार कर दिया और अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर चले गए.

अधिकारी ने कहा, ''जेल अधिकारियों ने उनसे मुलाक़ात की और उनसे उनकी मांग के बारे में पूछा. यासीन मलिक ने बताया कि उनके मामले की ठीक से जांच नहीं हो रही है. जेल अधिकारियों ने उन्हें भूख हड़ताल ख़त्म करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.''

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक को एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में 2019 में गिरफ़्तार किया था. एनआईए ने ये मामले 2017 में खोला था.