200 से ज्यादा CCTV खंगाले, BMW से मारी थी टक्कर, ऐसे पकड़ा गया हिट एंड रन मामले का आरोपी

in #delhi2 years ago

cpo0305o_delhi-police-generic_625x300_13_August_19 (1).webp

दिल्ली के हिट एंड रन मामले में आरोपी पकड़ा गया है. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के मुताबिक- 10 जुलाई को सुबह 5.09 बजे पिलर नंबर 69, ईस्ट ऑफ कैलाश, जमरुदपुर रेड लाइट के पास हिट एंड रन के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक शख्स फुटपाथ पर मृत पड़ा है, जिसके दोनों पैरों, हाथ और सिर पर चोट के निशान हैं. एक कार के बंपर के कुछ टूटे हुए हिस्से भी वहीं पड़े थे.
पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान 46 साल के रंजन कुमार के तौर पर हुआ जो सावित्री नगर, मालवीय नगर का रहने वाला था. आगे पता चला कि वह ईस्ट ऑफ कैलाश के एक रेस्टोरेंट में कैशियर का काम करता था. क्राइम फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और सीन ऑफ क्राइम का निरीक्षण किया गया. मृतक रंजन कुमार को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए ईस्ट ऑफ कैलाश से लेकर सफदरजंग हॉस्पिटल रिंग रोड तक लगभग 5 किमी के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. आखिरकार टीम की मेहनत रंग लाई और नतीजा सामने आया कि लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार इस हादसे में शामिल पाई गई.

जब कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच की गई तो ये कार मुंबई के जुहू इलाके के रहने वाले रवि कुमार की पाई गई. रवि से पूछताछ के बाद पता चला कि उसके के भाई ने ये कार मरम्मत के लिए गैरेज में दे दी थी. जांच में पता चला कि दुर्घटना के समय ये कार 23 साल का शुभम जैन ये कार चला रहा था. कार को को आर्य समाज रोड, उत्तम नगर से शुभम जैन के घर के पास से बरामद कर उसे जब्त कर आरोपी शुभम जैन को पकड़ लिया गया.