सुल्तानपुरी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली

in #delhi2 years ago

kmc_20220725_214531.jpg

देशभर में जहां एक ओर समय समय पर सांप्रदायिक हिंसा की खबरे सामने आती है, ऐसे में राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिली है. दरअसल सुल्तानपुरी में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता और अखंडता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के मकसद से कांवड़ शिविर में पहुंच कर सभी शिव भक्त कांवड़ियों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर सावन महीने के इस पावन पर्व की बधाई भी दी. इस दौरान शिव भक्तों और मुस्लिम समुदाय के बीच लोगों में उत्साह का माहौल साफ देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर शिव भक्त कांवड़िए भी झूमते और नाचते नजर आए. साथ ही इस दौरान शिव भक्तों की इस खुशी में शरीक होते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जमकर खुशियां मनाई, और लोगों के एकता का संदेश पहुंचाने का काम किया. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारा देश सर्व धर्म सम्मान का प्रतीक है, जहां चंद लोगों के माहौल बिगाड़ने से हम लोग बिखरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नफरत फ़ैलाने वाले लोग जितना भी प्रयास कर लें लेकिन हमारी एकता को वो तोड़ नहीं सकते, हम कल भी भाई थे, आज भी हैं और कल भी भाई रहेंगे. वहीं शिव भक्तों ने इस कदम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इससे लोगों को एकता और भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.

kmc_20220725_214517.jpg

गौरतलब है कि बीते 14 जुलाई से शुरू हुए इस पावन महीने में विशेषतौर पर शिव के भक्तों में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिलता है. शिव भक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अपनी आस्था प्रकट करते हैं. आपको बता दें कि 26 जुलाई को शिवरात्रि का त्योहार है, इस दिन सभी कांवड़िए भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं, और जल चढ़ाने से पूर्व की रात्रि को सुल्तानपुरी में कांवड़ शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया, जोकि हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बना.

Sort:  

Agar follow aur like kerne se aapka koi nuksaan nhi ho rha ho to please follow nd like me my post🙏🙏🙏🙏